प्यारी भिन्डी।

प्यारी भिन्डी।

ईतने प्यार व दुलार से शायद ही कोई सब्जी बनाई जाती है जितने जतन से भिन्डी।

जी हां। दुकान से भी भिन्डी एक 2 छूकर ,नरम देखकर खरीदी जाती है।घर पर साफ बहते पानी में उसे नहलाया जाता है। फिर उसे अखबार पर हवा में फैला कर सुखाया जाता है।वह थक गई होती है उसे आराम करने दिया जाता है। कुछ समय बाद एक 2 भिन्डी को साफ कपड़े से प्यार से पोंछा जाता है।ईतनी देखभाल तो पत्निजी अपने हाथ की नहीं करती जितनी ईस “लेडिफिन्गर” की। इस की नाज़ुकता को व सुंदरता को बनाऐ रखने के लिए कम मसाले डालती हैं और वह भी धीमी आंच पर भुनने के बाद। जिस से इसका रंग वैसा ही रहे ।

इस के गुण हैं अनेक। आंखों की रौशनी, किडनी,डायाबिटीज,केंसर,कब्ज,त्वचा की चमक, में फायदेमंद, विटामिन ,मिनरल,फाइबर से भरपूर।हर मौसम में मिले।सबको भाए।

यही सब्जी पांच कोंण (पेंटागन) सतह वाली होती है, बाकी सब गोल होती है।

भिन्डी की फ्राईड सब्जी खाऐं...पर प्यार से,स्वाद लेकर।रोटी,परांठा,या पुरी के साथ। सिर्फ सादे चावल या दाल चावल के साथ।

जैसे कि नारी के कई रुप होते हैं ऐसे इस को भी  तेज मसालेदार ,या भरवां या ग्रेवीवाली भी बनाया जाता है।

हम यात्रा में भी इसे साथ लेजाना पसंद करते हैं क्योंकि इस पर भरोसा है। शादी के मीनू में भी रहती हैं दूसरी सब्जीयों के साथ,तवा सब्जी के नाम से। टिफिन में देने के लिए भी यह पोप्यूलर सब्जी है।बच्चे भी इसे पसंद करते हैं।

बहुत हो गया अब खाकर इस का मज़ा लो।

किरीटनेचुरल

9-6-18

Comments

Popular posts from this blog

झिझक के पल।

जामुन ।करीबन् 25 साल पहले रेलवे में बाढ़ में लाईन बहुत खराब हो गई थी इसलिए मुझे भी गोवर्धन स्टेशन, मथुरा के पास, 17 दिन वेटिंग हाल में रहना पड़ा। काम करना पड़ा।आसपास जंगल में जामुन के कई पेड़ थे। ईलाके में हर गड़रिया एक प्लास्टिक थैली में जामुन लिए घूमता रहता था और खाता रहता था। एक दिन हमारी मेटेरियल ट्रेन मथुरा के बाहर खड़ी हो गई। ड्राईवर जानकार था बोला घंटों लगेंगे , आईये पास के पेड़ की छांव में बैठते हैं। वह पेड़ छोटे मीठे जामुन से लदा था। उसने उसे झझकोरा तो काफी पके जामुन निचे गिरे। मैंने जीवन में पहली बार इतने मीठे और इतने सारे जामुन एक बार में खाये। आज जामुन खाते समय याद आ गई। उस समय मेरा हेडक्वार्टर अजमेर था। गिलहरी और तोते भी थे और भरपेट जामुन खा रहे थे।

मैं बुद्ध न बन सका । मैंने विवाह किया, पत्नी की देखभाल और साथ निभाने की कसमें खाई। जीवन यापन के लिए नौकरी करनी पड़ी। कोशिश रही कि पूरी ईमानदारी से नौकरी करूं। इसी में सारा जीवन निकल गया। कोई दुख नहीं है।