Posts

Showing posts from March, 2023

यादें अच्छी। भचाऊ,कच्छ, गुजरात,1980 के आसपास। थोड़ा बड़ा गांव। रेल वे कोलोनी जीवन। एक लेबर/गैंगमैन मुर्गेशन ट्रांसफर होकर आया। बहुत बदमाश था। नौकरी में कोई रूचि नहीं थी। उसकी पत्नी इडली-सांभर बहुत अच्छा बना कर बेचती थी। ओर्डर देने पर और भी अच्छा, सफाई से बना कर भेजती थी। हम ने कई बार खाया, खासकर ईतवार को। भचाऊ गांव के हमारे प्रिय मित्र डा.आचार्य को भी खिलाया था। आज बेटी के हाथ की स्वादिष्ट ईडली खा कर याद आ गई।

Image

एक गैंद ,10 खिलाड़ी। जी हां एक गैंद 10 खिलाड़ी को अपनी आसपास नचा रही है। पर इसके लिए उसे लात ,मार, धक्के, और कभी कभी प्यार, सहना पड़ता है। यही जीवन है।

Image

न घर है ना ठिकाना , मुझे चलते जाना है, मुसाफिर हूं यारों, मुझे चलते जाना है।

Image

चूं चूं करती आई चिड़िया.. बहुत पुराना गीत याद आ रहा है। जी हां चिड़िया का चहकना,उछल कूद करना, पानी के बर्तन में नहाना, बाजरा या पके चावल,शौक से खाना सब याद आता है। मैं तेज गर्मी में दोपहर को याद करके उसके बर्तन में पानी बदलता था,ठंडा पानी भरता था। यह सब अजमेर घर की अच्छी यादें हैं।

Image

दीपक, शाम को घर में और बाहर द्वार पर, जलाने से वातावरण शुद्ध होता है।

Image

यादें।

Image

Get Punished...

Image

यात्रा अनुभव -

Image