Posts

Showing posts from August, 2018

Expiry date

Expiry date! The expiry date of us humans should be updated & fixed at 60 years for males & 55 for females,by God by default, subject to earlier expiry (as already exists). Many benefits. You will die healthy in most cases. No medical issues or expenses. Less insurance premium. Less expenditure by Government on old people ,old age home, pension. Unwilling children will not have to grumble that Budhha kab marega.! They will not have to wait long for your will,assets etc. No housing problem. All industries, Government, set up,parliament will have young people. Everyone will enjoy life to the fullest as he knows his date of expiry 24 o'clock at 60 y. No car license renewal required. Senior citizen word will be rarely used.No seat problem in bus or train. Modiji would have left us n our PM have been different,maybe Shah bhai ,or Rahulji & indian History would have been different.In USA also,the PM. would have been different.The same in many other countries. L

अच्छे अफसर,अच्छी सीख।

अच्छे अफसर।अच्छी सीख। मैंने अक्सर बैंक मेनेजर को लम्बे समय तक आजकल खाली बैठे देखा है। मुझे अपने पुराने अच्छे अफसर याद आ गये जो खुद आपके साथ एक टीम मेम्बर की तरह काम करते थे। पहली पक्की नौकरी,बजाज सिमेंट उदयपुर ,सुपरवाईजर, तनख्वाह 250 मासिक,आने जाने के लिए बस ,वर्ष 1971। जी .एस .एस .शंकर साहेब,ऐक्सीक्यूटिव इंजिनियर।असिस्टेंट इंजीनियर मेहता जी (स्मार्ट, रीजेंट किंग सिगरेट लगातार पीने वाले) ,सब साथ बैठकर सफेद कागज पर ऐस्टीमेट बनाते और आपस मैं कागज बांटकर उसपर सादे गुणा भाग जोड़ बाकी  करने में मदद करते।केल्क्यूलेटर तो था नहीं।( लाॅग टेबल अवश्य थी)। छोटे एस्टीमेट बनाने में काफी समय लगता था। शंकर सर भी हमसे कुछ पेपर लेकर गुणा भाग करते और हमारी मदद करते। उनसे सीखा कि खाने की चीज मंगाओ तो एन+1, खाने वालों से हमेशा एक ज्यादा।अचानक कोई आ जाए तो वह भी खा ले।मेरे अलावा और भी एक सुपरवाईजर था,साऊथ का, नाम याद नहीं आ रहा।सब अच्छे लोग थे। करीब 1.5 वर्ष अच्छा निकला। रेलवे, रानी स्टेशन के पास गहरी छनाई का काम 45दिन सुपरवाईज किया।1976.हीरानंदानी जी पी.डब्लूआई.थे।जौहर साहेब ए.पी.डब्लूआई। एक बार हीरा